Michael Vaughan takes dig on Virat Kohli while comparing with Kane Williamson| वनइंडिया हिंदी

2021-05-14 73

Former England Skipper Michael Vaughan is in talks again, as he has made some debatable comments on Virat Kohli. Recently in an Interview, he has commented that Kane Williamson is behind Virat Kohli only because he is not an Indian. Michael Vaughan commented that if Kane Williamson was an Indian, he would be the greatest in the world and that claiming Virat Kohli to not be great would bring plenty of flak in the social media. He claimed that Kane Williamson is equally the best all-format player and admired the Kiwi skipper for his humility and calmness at whatever he does.


England के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने बड़ा विवादस्पद बयां दिया है. और इसके बाद सोशल मीडिया पर Michael Vaughanको फैन्स ट्रोल भी करने लगे. दरअसल, Michael Vaughan से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि Kane Williamson और Virat Kohli में कौन सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. तो इसपर उन्होंने ऐसा जवाब दिया. जो शायद आपको भी पसंद न आए. माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली इसलिए दुनिया के महान बल्लेबाज हैं, क्योंकि वो 125 करोड़ आबादी वाले देश के हैं. और इन्स्टाग्राम पर करोड़ों फैन्स हैं. इसका कहने का मतलब ये हुआ कि पैसों और शोहरत के बलबूते ही विराट कोहली महान बल्लेबाज कहलाए हैं. इंग्लिश पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने कहा कि अगर Kane Williamson भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते हैं. लेकिन, Virat Kohli के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा. क्योंकि, वो भारतीय नहीं हैं.

#MichaelVaughan #KaneWilliamson #ViratKohli